कुलसुम खातून के नाम वापसी की अफवाह पर बेटे शाहबाज अख्तर ने किया खंडन : कहा, “पूरी ताकत से लड़ रहे हैं चुनाव”




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर परिषद उपाध्यक्ष पद को लेकर चुनावी घमासान अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक भ्रामक पोस्ट वायरल हो गई, जिसमें दावा किया गया कि उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी कुलसुम खातून ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। हालांकि, इस अफवाह पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कुलसुम खातून के पुत्र एवं वार्ड पार्षद शाहबाज अख्तर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया।







उन्होंने कहा, “कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर हमारे खिलाफ झूठी खबरें फैला रहे हैं। हम मजबूती से चुनाव मैदान में डटे हैं। पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता।”शाहबाज अख्तर ने यह भी कहा कि जनता का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है, जिससे कुछ विरोधी घबराए हुए हैं और इसी कारण से अफवाहों का सहारा लिया जा रहा है।

शाहबाज अख्तर ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे झूठे और भड़काऊ पोस्ट फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो। स्थानीय मतदाता भी इस अफवाह के कारण भ्रम में थे, लेकिन प्रत्याशी पक्ष की स्पष्टता के बाद स्थिति साफ हो गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस अफवाह का चुनावी समीकरण पर कोई प्रभाव पड़ता है या नहीं।
वीडियो देखें :

