भाजपा सीबीआई ईडी जैसे जांच एजेंसियों का दुरूपयोग के प्रतिपक्ष को दबाने का काम कर रही है – डॉ० विनोद
राधा चरण साह की रिहाई के रिहाई के लिए होगा चरणबद्ध आंदोलन - सुबाष साह




न्यूज़ विज़न । बक्सर
सोमवार को वैश्य समाज एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों तथा बुद्धिजिवियों की एक बैठक शहर के चीनीमिल स्थित मातृ छाया सदन में वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुबास साह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें बिहार विधान परिसद् सदस्य राधा चरण साह की रिहाई की मांग को लेकर चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा के सीनेट सदस्य डॉ० विनोद कुमार सिंह ने कहा कि भरतीय जनता पार्टी अपने शासन काल में जिस तरह से C.B.I एवं ED आदि जाँच एजेंसियों का दुरुपयोग कर प्रतिपक्ष के नेताओं को फंसाने का काम कर रही है यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा कि जदयू विधान परिसद् सदस्य राधाचरण साह की गिरफ़्तारी नहीं होती। आज भाजपा बारी-बारी से सभी विरोधियों को समाप्त कर देना चाहती है जो किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए खतरे की घंटी है, और विपक्ष को दबाने की मानसिकता। जो लोकतंत्र के लिए बहुत ही घातक है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि N.C.P. नेता अजीत पवार पर 70 हजार करोड़ रु के घोटाले का आरोप प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने खुले मंच से लगाया था और जब अजीत पवार भाजपा की सरकार में शामिल हो गये तो C.B.I. ने उनका नाम चार्जसीट से निकाल दिया और अब मोदी जी उनकी पीठ थपथपा रहे है।
सुबास साह ने कहा कि जबतक राधा चरण साह की रिहाई नहीं हो जाता है तब तक चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन जारी रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार सिंह, पप्पु पटेल, डॉ० राम बदन गुप्ता, राजेन्द्र साह, वीर बहादुर साह, चंदन गुप्ता, छोटक गोड़, नन्दु साह समेत अनेको लोग शामिल रहे।









