भाजपा जिला कार्यालय में कैलाश पति मिश्रा की 11 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी, केंद्रीय मंत्री ने किया पौधारोपण
केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद ने दुधारचक में सामुदायिक भवन, पार्क व कैलाशपति द्वार बनाये की योजना की दी स्वीकृति




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय अर्जुनपुर अहिरौली में भाजपा के भीष्म पितामह रहे गुजरात के पूर्व राजपाल श्रद्धेय कैलाश पति मिश्रा की 11 वीं पुण्यतिथि भाजपा कार्यकर्ताओं द्धारा मनाई गई एवं उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।








कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार के राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद अश्वनी कुमार चौबे ने हवन पूजन के साथ कैलाश पति मिश्रा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया। साथ ही कार्यालय का उद्घाटन किया गया . साथ ही साथ पंचवाटिका निर्माण के तहत कैलाशपति मिश्रा की याद को आत्मसात करते हुए भाजपा मुख्यालय में पौधारोपण कर श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर मंत्री जी ने श्रद्धेय कैलाश पति मिश्रा के गांव दुधारचक में तीस लाख की योजना से सामुदायिक भवन, पार्क तथा कैलाश पति द्वार बनाने की योजना की स्वीकृति दी।
दुसरा, NH-84 से अर्जुनपुर मोड तक रोड के लिए सांसद निधि से 30 लाख रुपया की स्वीकृति दो फेज में दी। तीसरा, पांच लाख रुपया के निजी लागत से भाजपा कार्यालय में श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा जी की मूर्ति लगाने की स्वीकृति दी।वही भारतीय जनता पार्टी ने श्रद्धेय कैलाश पति मिश्रा की 11 वीं पुण्यतिथि मनाने के लिए भाजपा कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिपक्ष के नेता माननीय विजय कुमार सिन्हा, दीघा विधायक संजीव चौरसिया उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, संचालन महामंत्री निर्भय राय ने की। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा के साथ बिताए क्षणों को याद करते हुए भाव बिभोर हो गये। सभी ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा, कर्तव्य परायणता और लोगों के प्रति सच्ची निष्ठा रखने वाले श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा को नम आंखों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम किया। अन्त में सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने एनएच -84 से अर्जुनपुर मोड तक बनने वाली रोड को “कैलाशपति मार्ग” तथा भाजपा कार्यालय के सभागार को “कैलाशपति मिश्रा सभागार” का नाम दिया।



श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से रामकुमार सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, अनिल स्वामी बक्सर लोकसभा प्रभारी, राजवंश सिंह लोकसभा संयोजक, अनिल पांडेय, पूनम रविदास, इन्द्रलेश पाठक, संत कुमार सिंह, मनोज पाण्डेय, नवीन राय, अमित राय, दीपक पाण्डेय, बिन्धयाचल सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, शिला त्रिवेदी अध्यक्ष महिला मोर्चा, सौरभ तिवारी अध्यक्ष युवा मोर्चा, रेखा देवी, संध्या पाण्डेय, चन्दा पाण्डेय, इंदु देवी, हिरामन पासवान, सुनील कुमार, उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

