भाजपा जिला कार्यालय के समीप सरिया गोदाम से लाखों की चोरी, पुलिस कर रही है जांच




न्यूज़ विज़न । बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनपुर रोड भाजपा कार्यालय के समीप मंगलवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा सरिया गोदाम से 27 हजार नगद समेत लाखों रूपये की सरिया चोरी कर ली गयी है।








घटना के सम्बन्ध में ज्योति प्रकाश चौक निवासी सुयश बजाज का लोहा छड़ की दुकान सह गोदाम है। जिसे मंगलवार की शाम गोदाम के कर्मचारी कृष्णा जी द्वारा रोजाना की तरह करीब सात बजे गोदाम बंद कर घर चले गए। सुयश बजाज ने बताया की बुधवार की सुबह गोदाम के पास के रहनेवाले संजय गुप्ता ने फोन पर चोरी की सुचना दिए। जिसकी सुचना मिलते ही पहुंचे तो देखकर अवाक् रह गये। गोदाम का सारा ताला तोड़कर चोरों द्वारा गोदाम से लगभग 12 टन सरिया एक टन लोहे का रिंग छड़ बाँधनेवाला तार लगभग 80 बंडल, सीमेंट में डालने वाला केमिकल चार बाल्टी एवं नगद 27000 रुपया अज्ञात ट्रक पर लाद कर ले गए। जिसकी कीमत लगभग 10 लख रुपए है। वही उन्होंने बताया की हमारे गोदाम के बगल में मोहन गुप्ता, पिता उमाशंकर शाह जो गोलंबर के स्थायीनिवासी है जिसका गल्ला का गोदाम है। अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम में रहने वाले कर्मचारी गोपाल को बंधक बना सीसीटीवी कैमरा काट कर हार्ड डिस्क लेकर चले गए है। कर्मचारी के द्वारा यह भी बताया गया कि चोरों की संख्या 6 -7 थी और हथियार के साथ आये थे। जो की ट्रक पर सामान लाद कर ले गए है। वही गोदाम के समीप ट्रक के चक्के का निशान स्पस्ट देखा जा सकता है। वही थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया की घटना की सुचना मिला है जांच की जा रही है वही आसपास के लोगो से पूछताछ की जा रही है जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।





