भाजपा के लोग लोकतंत्र को कठपुतली बना दिए है, जिसे बचाना जरुरी है : शिवानन्द तिवारी
राजद अति पिछड़ा जागरूकता सम्मेलन का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न । बक्सर
गुरुवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित वृन्दावन वाटिका में जिला राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा अति पिछड़ा समाजिक जागरूकता सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विकास चौधरी ने किया जबकि मंच संचालन जिला प्रधान महासचिव धनपति चौधरी ने किया।
धर्म के नाम पर समाज को तोड़ रही है भाजपा : अनीता चौधरी








सम्मलेन में बतौर मुख्य अतिथि शिवानन्द तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजद, शिवचंद्र राम पूर्व मंत्री बिहार सरकार व अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री अनिता चौधरी उपस्थित रही। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिवानन्द तिवारी ने कहा की भाजपा की सरकार ने लोकतंत्र को कठपुतली बना दिया है उससे सबसे बड़ी लड़ाई लोकतंत्र बचाना है। वही पार्टी धर्म के नाम पर राजनीती कर देश को खोखला कर रही है। पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा की समाजिक न्याय के नेता है उन्होंने पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग को सम्मान दिया अति पिछड़ा वर्ग से विधायक एमपी और एमएलसी बनाकर सदन में बैठने का काम किये। अति पिछड़ा कल्याण मंत्री अनीता चौधरी ने कहा की भाजपा धर्म के नाम पर देश को तोडना चाहती है। बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में धर्म के नाम पर जुलुस निकाल जगह जगह दंगा फ़ैलाने का काम किया। जिसमे हर जगह भाजपा के लोगो की संलिप्तता उजागर हुयी . कार्यक्रम में अनिल सहनी पूर्व राज्यसभा सांसद, अरविन्द सहनी प्रदेश अध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ट, पूर्व मंत्री छेदी लाल राम, जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, इफ्तखर अहमद, पूजा कुमारी, राजेंद्र मौर्य, जवाहरलाल पासवान, भुट्टो खान, सत्येंद्र आज़ाद, रामेश्वर तुरहा, ब्राह्मेश्वर चौहान, अखिलेश पासवान, अखिलेश कुमार सिंह, शारदा यादव , धर्मराज चौहान मीडिया प्रभारी हरेन्द्र कुमार सिंह समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।

