OTHERS

बक्सर में रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित, संपूर्ण भारत से जुटे रक्त वीर और वीरांगनाएँ

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि और श्रीरामचन्द्र जी की शिक्षा स्थली बक्सर में गुरुवार को एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी आयोजन हुआ। शहर के वैष्णवी क्लार्क होटल में पहली बार “ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग (ब्लड) बक्सर” की ओर से रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सीएम सिंह, डॉ. दिलशाद आलम, डॉ. आन्वी राय, डॉ. शिखा राय, संतोष चौबे, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी एजीएम रवींद्र कुमार राय, रेड क्रॉस बक्सर के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, सचिव श्रवण तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, माँ तपेश्वरी देवी ब्लड बैंक के डॉ. पी.के. पांडे, नगर परिषद की अध्यक्षा कमरू निशा फरीदी, भारत विकास परिषद की वर्षा पांडे और माँ ब्लड सेंटर के संस्थापक मुकेश हिसारिया ने हिस्सा लिया। इस मौके पर न केवल बिहार, बल्कि भारत के विभिन्न राज्यों से आए रक्तवीरों और रक्तवीरांगनाओं को साल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में ब्लड बक्सर के सुमित मानसिंहका, रवि शंकर शर्मा, प्रवीण रंजन, अखिलेंद्र चौबे, गौरव श्रीवास्तव, आनंद यादव, प्रिंस कुमार, प्रियेश, प्रभा, इंद्रलोक वाणी और माखन भोग हीरो का विशेष योगदान रहा। आयोजन समिति ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

 

कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सुरेश संगम ने कुशलता से किया। आयोजन ने न केवल रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का संदेश भी दिया।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button