भाजपा की वाशिंग मशीन में जाकर सारे भ्रष्टाचारी बेदाग हो जाते हैं। – ललन सर्राफ
जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का संयुक्त प्रमंडलीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम आयोजित




न्यूज विजन । बक्सर
केन्द्र की भाजपा सरकार ने अपने 9 वर्षों के शासनकाल में देश को सिवाय जुमलों के कुछ नहीं दिया। उसके सारे वादे खोखले साबित हुए। वादे के मुताबिक इस सरकार को 9 साल में 18 करोड़ नौकरी देनी थी, जबकि नौकरी मिली मात्र 7 लाख लोगों को। उक्त बाते शनिवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित वृंदावन वाटिका मैरेज हॉल में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का संयुक्त प्रमंडलीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता सह विधान पार्षद ललन सर्राफ ने कहा। आगे उन्होंने कहा कि न तो गरीबों को पक्के मकान मिले, न किसानों का एमएसपी बढ़ा और न गंगा की सफाई हुई। इन 9 वर्षों में देश को आर्थिक मजबूती मिलने की जगह इसका विदेशी कर्ज बढ़ा। किसी भी कीमत पर सरकार में बने रहना ही भाजपा की प्राथमिकता है। भाजपा की वाशिंग मशीन में जाकर सारे भ्रष्टाचारी बेदाग हो जाते हैं। केन्द्र की भ्रष्टाचारी सरकार से मुक्ति के लिए बिहार की जनता संकल्पित है और नीतीश कुमार हैं तो 2024 में लोकसभा चुनाव में हमारी जीत निश्चित है।
केन्द्र की सरकार ने सिवाय फर्जीवाड़े के कुछ नहीं किया– नीरज कुमार








विधानपार्षद एवं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 2019 में भाजपा ने अपने संकल्प-पत्र में कहा था कि खुदरा व्यापार की वृद्धि के लिए राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित करेंगे, छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए जीएसटी के तहत पंजीकृत सभी व्यापारियों को 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराएंगे और किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर हर पंजीकृत व्यापारी को क्रेडिट कार्ड देंगे, लेकिन इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। केन्द्र की इस भ्रष्ट सरकार ने सिवाय फर्जीवाड़े के कुछ नहीं किया।

महिलाओं को विकास की मुख्यधारा में लाए नीतीश कुमार – अंजुम आरा



प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को विकास की मुख्यधारा में लेकर आए। चाहे वो पंचायती राज एवं नगर निकाय तथा प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण हो, सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण हो, बेटियों को शिक्षित करने के लिए साइकिल और पोशाक योजना हो या फिर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीविका, हुनर और महिला उद्यमी योजना – महिला सशक्तिकरण के लिए पिछले 17 वर्षों में अनगिनत कार्य हुए। शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने “पार्टी की विचारधारा और हमारा प्रचार-तंत्र” विषय पर अपनी बातें रखीं और कहा कि नीतीश कुमार ने हमें विचार की ताकत दी है। हमें सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए भाजपा के भ्रामक प्रचार और अनर्गल आरोपों का मुँहतोड़ जवाब देना है। व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद ने संगठन का सशक्तिकरण एवं सदस्यता विषय पर बोलते हुए कहा कि हमें “हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान” के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश हर हाट-बाजार तक पहुँचाना है और व्यवसायियो को एकजुट करना है। कार्यक्रम में राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन व जदयू नेता विद्यानंद विकल, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद, प्रदेश महासचिव राजू गुप्ता, प्रदेश सचिव गणेश कानू, प्रदेश पदाधिकारी मुकेश जैन, जिला जदयू अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, रोहतास जिला जदयू अध्यक्ष अजय कुशवाहा, जदयू नेता पंकज मानसिंहका, राजेश गुप्ता, अभय विश्वास भट्ट, प्रवीण कुमार, तिलकधारी पांडेय, डॉ. हिंगमणि, विनोद सिंह, मकसूद आलम सहित प्रदेश एवं प्रमंडल के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धनजी प्रसाद ने की, जबकि संचालन डॉ. अमरदीप ने किया। अंत में ललन सर्राफ के नेतृत्व में बक्सर के मुख्य बाजार में “हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान” भी चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक-एक दूकान-प्रतिष्ठान में जाकर पार्टी का पर्चा बांटा और साथ ही नुक्कड़ सभा भी की।

