POLITICS

बक्सर से भारतीय सार्थक पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुशवाहा ने साधा निशाना — बोले, “अब जनता बदलाव चाहती है, लूट-खसोट की राजनीति नहीं”

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अब राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय सार्थक पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुशवाहा ने रविवार को क्षेत्रीय भ्रमण के बाद पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में वर्तमान जनप्रतिनिधियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब तक बक्सर के जिते हुए सांसद और विधायक केवल लूट-खसोट और स्वार्थ की राजनीति में लगे रहे हैं, उन्हें जनता के विकास और मूलभूत जरूरतों की कोई चिंता नहीं रही।

 

प्रेसवार्ता के दौरान विनोद कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने नगर की मलिन बस्तियों के साथ-साथ आसपास के कई ग्रामीण इलाकों का दौरा किया है। इस दौरान लोगों ने उन्हें खुले दिल से समर्थन दिया। उन्होंने कहा, कि बक्सर की जनता अब बदलाव चाहती है। लोग ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं जो वास्तव में उनके बीच रहकर काम करे, न कि चुनाव जीतने के बाद वर्षों तक जनता से दूरी बना ले। कुशवाहा ने कहा कि आज भी बक्सर विधानसभा विकास से कोसों दूर है। चाहे बात सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य या पेयजल की हो – हर क्षेत्र में उपेक्षा झलकती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी नालियों की सफाई, बिजली की समस्या और स्वास्थ्य सेवाओं का घोर अभाव है। जनता अब यह समझ चुकी है कि केवल नारे और वादों से विकास नहीं होता। जरूरत है ईमानदार नेतृत्व की, जो जमीन पर उतरकर जनता के बीच काम करे, ” उन्होंने कहा।

 

युवाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य पर होगा फोकस

विनोद कुशवाहा ने कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है, तो वे बक्सर में समग्र विकास की नई शुरुआत करेंगे। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि युवाओं के लिए खेल मैदानों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सके। नगर में पार्क और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी, जिससे शहर की सुंदरता और सुविधा दोनों बढ़े। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाएगा, खासकर ग्रामीण इलाकों में नए उपस्वास्थ्य केंद्र और विद्यालयों की स्थिति सुधारने का काम प्राथमिकता पर होगा।

पांडेपट्टी और नदाव में रेल ओवरब्रिज निर्माण की मांग

उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान घोषणा की कि पांडेपट्टी और नदाव में रेल ओवरब्रिज का निर्माण उनकी प्राथमिकता में रहेगा। इन क्षेत्रों में वर्षों से रेल क्रॉसिंग के कारण आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। साथ ही उन्होंने कहा कि गांवों के स्कूलों तक जाने वाले कच्चे पगडंडी मार्गों का पक्कीकरण कराया जाएगा ताकि बच्चों को विद्यालय आने-जाने में दिक्कत न हो। अंत में उन्होंने कहा कि भारतीय सार्थक पार्टी बक्सर में विकास, शिक्षा, रोजगार और पारदर्शी राजनीति को लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार जात-पात और पैसे की राजनीति से ऊपर उठकर एक ऐसे प्रतिनिधि को चुनें जो “सार्थक बदलाव” की दिशा में काम करे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button