भाई को स्कूल से लाने जा रही युवती की ट्रेन की चपेट में आकर मौत




न्यूज विजन । बक्सर
बुधवार की दोपहर डुमरांव रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसे में एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर लगभग डेढ़ बजे प्लेटफार्म के पश्चिमी छोर के पास अप मेन लाईन की है। मृतका की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी गंगा सागर प्रसाद की 18 वर्षीय पुत्री गुनगुन कुमारी अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन के उतरी हिस्सें की कॉलोनी में किराए पर रहती थी। उसका छोटा भाई पास के ही एक निजी विद्यालय में पढ़ता है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने भाई को स्कूल से लाने जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के हवलदार डीके सिंह, जीआरपी के एएसआई विपीन कुमार सिंह तथा यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह मौके पर पहुंचे। जीआरपी ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।









