चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी को पोस्टल बैलेट पेपर से 22 से 28 मई तक कर सकते है मतदान
एमपी हाई स्कूल एवं समाहरणालय परिसर में की गयी है फैसिलिटेशन केन्द्र की स्थापना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी/कर्मी को पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने के लिए 22 मई से 25 मई तक एमपी हाई स्कूल बक्सर में अपने मत का प्रयोग कर सकते है वही ड्राईवर, कंडक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी हेतु समाहरणालय परिसर में 27 मई से 28 मई तक अपना मतदान कर सकते है. इसके लिए फैसिलिटेशन केन्द्र की स्थापना की गयी है।








सुचना जनसम्पर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक सभा आम निर्वाचन 2024 चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी/कर्मी जो पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने हेतु विहित प्रपत्र में आवेदन दाखिल कर चुके है, अथवा मतदान हेतु इच्छुक है। आप सभी को सूचित किया जाता है कि निर्धारित तिथि को मतदाता पहचान पत्र के साथ उक्त फैसिलिटेशन केंद्र पर अवश्य आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

