भये प्रगट कृपाला, दीन दयाला कौशल्या.. की चौपाई से गूंज उठा शहर के मंदिर व मठ
राधाकृष्ण मंदिर यमुना चौक पर धूमधाम से मनाया गया प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रामनवमी के अवसर पर बुधवार की दोपहर बारह बजते ही जिले के विभिन्न मठ-मंदिरों में घंटे-घडिय़ालों की आवाज गूंजने लगी। शंख ध्वनि से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। चारों तरफ सोहर व बधाई गीत सुनाई देने लगी। ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। शहर के मठ-मंदिरों में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव मनाने के दौरान यह नजारा रहा।








भगवान श्रीराम सहित चारों भाइयों के जन्म का मुहूर्त आते ही ‘भये प्रगट कृपाला, दीन दयाला कौशल्या..’का स्तुतिगान कर उनका अभिषेक व पूजा किया गया। इस अवसर पर नया बाजार में श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम स्थित श्रीराम जानकी मंदिर, स्टेशन रोड स्थित बसांव मठिया, चरित्रवन स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर व श्रीनिवास मंदिर तथा अहिरौली मठिया समेत शहर के विभिन्न मठ-मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।



वही यमुना चौक के समीप स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसका आयोजन अनिल कुमार त्रिवेदी की अगुवाई में किया गया था। इस अवसर पर श्रीराम जन्म की स्तुति गान की गई तथा वैदिक विधि के साथ पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस साथ ही मौके पर पूरे दिन कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा, रामाकांत तिवारी, राजेश महाराज, ईशान त्रिवेदी, श्रीधर शास्त्री के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही बाईपास रोड बुढ़िया काली मंदिर, मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर में भी अहले सुबह से मां की पूजा अर्चना के लिए काफी भीड़ लगा हुआ था।

