सड़क दुर्घटना में आरपीएफ जवान की मौत
दानापुर आरपीएफ में थे तैनात, गांव से दानापुर के लिए निकले थे तभी कृतपुरा के समीप हुआ हादसा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मुफसील थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर कृतपुरा के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार आरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।











घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के सगरांव गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह दानापुर आरपीएफ में तैनात थे। मंगलवार की सुबह अपने गांव सगरांव से दानापुर जाने के लिए निकले। गांव से बाइक द्वारा बक्सर आ रहे थे। इसी दौरान कृतपुरा के समीप सड़क दुर्घटना में जख्मी होकर सड़क किनारे गिरे थे। राहगीरों ने देखा तो उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते हैं परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। बताया जा रहा है कि मृतक जवान दानापुर आरपीएफ में तैनात था। जवान घर से मकर संक्रांति को लेकर दही चूड़ा लेकर दानापुर जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। हालांकि हादसा कैसे हुआ किसी को जानकारी नहीं है। नगर थाना पुलिस ने बताया की घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई है। घटना की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

