भंते चंद्रमणि द्वारा रचित पुस्तक जानो तब मानो का मंत्री ने किया लोकार्पण




न्यूज विजन । बक्सर
गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर आए ग्रामीण कार्य विकास विभाग श्रवण कुमार विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिए। इस दौरान शहर के जेल पाइन रोड स्थित पिप्ली बुद्ध बिहार में कार्यक्रम के दौरान भंते चंद्रमणि सह भगवती मास्टर ब्रह्मपुरी द्वारा गौतम बुद्ध की जीवनी पर आधारित पुस्तक जानो तब मानो (भुखत्व से बुद्धत्व की ओर) का लोकार्पण मंत्री जी द्वारा किया गया। इस दौरान डुमराव विधायक अजीत कुशवाहा, डा. भूपेंद्र नाथ, डी के आनंद, गणेश प्रसाद मंडल आदि मौजूद रहे। वही भंते चंद्रमणि ने बताया कि गौतम बुद्ध के संदेश ‘ देखो समझो तब जानो ‘ को पुस्तक में दर्शाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व दर्जनों पुस्तक गौतम बुद्ध, डा भीमराव अंबेडकर आदि के जीवनी और संदेशों पर आधारित हमने लिखा है। वही हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत के ग्रामर की पुस्तक भी लिख चुके है।

