ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर स्थित पाेखरे में दोस्तो संग स्नान करने गए एक किशोर डूबा,परिवार में मचा कोहराम




न्यूज विजन। बक्सर
जिले के सुप्रसिद्ध ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर स्थित पाेखरे में शुक्रवार काे दाेस्ताें के साथ स्नान करने गया एक किशाेर गहरे पानी में डूब गया। जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन माैके पर पहुंच गई। जो की स्थानीय गाेताखाेराें के मदद से पानी में डूबे किशाेर काे ढूंढने का प्रयास कर रही है। देर शाम तक किशाेर काे पानी से बरामद नहीं किया जा सका। घटना के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर के यादव टाेला के मनाेज यादव का पुत्र निरंजन कुमार 13 वर्ष अपने चार दाेस्ताें के साथ शुक्रवार को दाेपहर करीब ढाई बजे पाेखरे में स्नान करने गया था। स्नान करने के दाैरान निरंजन गहरे पानी में डूब गया। निरंजन के साथ आए दाेस्ताें ने हल्ला किया ताे आसपास के लाेग माैके पर पहुंच गए। ग्रामीणाें की सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी माैके पर पहुंच गई। प्रशासन ने स्थानीय गाेताखाेराें के मदद से किशाेर काे पानी से निकालने के प्रयास में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही किशाेर के घर काेहराम मच गया। किशाेर की मां फुलकुमारी देवी का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया। देर शाम तक पानी में डूबे किशाेर के नहीं मिलने के बाद प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम काे घटनास्थल पर बुलाया है। आरओ राेहित अग्रवाल ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हाे चुकी हैै। एनडीआरएफ के टीम के पहुंचने पर पानी में डूबे किशाेर काे ढूंढने का प्रयास किया जाएगा।









