बिहार सरकार द्वारा बढ़ाए आरक्षण पर हाइकोर्ट द्वारा निरस्त करने पर आरवाईए और आइसा ने किया विरोध प्रदर्शन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पटना हाईकोर्ट के द्वारा एस. सी., एस.टी., ओबीसी का आरक्षण रद्द करने के खिलाफ आरवाईए और आइसा द्वारा विरोध प्रदर्शन नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर किया गया इस दौरान हाईकोर्ट के आदेश की प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए इस फैसले को निरस्त करने की मांग की गयी।








वक्ताओं ने कहा की बिहार में जाति जनगणना के बाद महागठबंधन की सरकार ने बिहार में OBC SC ST के लिए आरक्षण 50% से बढ़ाकर 65% कर दिया था। जिसे गुरुवार को पटना हाईकोर्ट ने आरक्षण को बढ़ाने वाले कानून को रद्द कर दिया। यह खबर मिलते ही पुरे बिहार मे आग की तरह फैल गई जिसका असर है की पुरे बिहार में हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ छात्र और युवा संगठन जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान SC, ST, OBC के आरक्षण पर हमला बंद करो, 10 % EWS आरक्षण रद्द क्यो नही.., हाईकोर्ट जवाब दो, छात्र युवाओं के अधिकार पर हमला क्यो हाईकोर्ट जवाब दो, इस तरह के नारे को बुलंद कर शहर के ज्योति प्रकाश चौक पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ छात्र युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और उच्च न्यायालय के दोहरे चरित्र का पर्दाफाश कर बड़ा सवाल खड़ा किया।
प्रदर्शन के दौरान आरवाईए जिला संयोजक राजु सिंह, तेजनारायण सिंह, सहसंयोजक गनेश सिंह, अजीत राकेश, अभिषेक पासवान, रोहित गोस्वामी, दिपु कुशवाहा और AISA के अंकित सिद्धार्थ, नितीश दास, राहुल ठाकुर, हरेराम प्रजापति, कुनाल मौर्य, अभिषेक मौर्य समेत अन्य छात्र और युवा उपस्थित रहे।




