ब्रह्मपुर में आठ कार्टून विदेशी शराब, देशी बन्दुक व कारतूस के साथ चार अपराधी हुए गिरफ्तार
नया साल पर क्षेत्र में डिलीवरी देने के लिए पंहुचा था शराब की खेप, डुमराव डीएसपी के नेतृत्व में हुयी छापेमारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार की रात डुमरांव डीएसपी के नेतृत्व में ब्रह्मपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के ललनजी के डेरा गांव में छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब, एकनाली बंदूक तथा एक कारतूस के साथ चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनमें दो पहले भी शराब तस्करी मामले में जेल जा चुके है।











शनिवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि डुमरांव डीएसपी ने ब्रह्मपुर पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना पर ललनजी के डेरा गांव में चिन्हित स्थल पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान आठ कार्टून में रखे 69.84 लीटर विदेशी शराब तथा एक देसी एकनाली बंदूक व एक जिंदा कारतूस के चार चार अपराधी पकड़े गए है। गिरफ्तार अपराधियों की शिनाख्त स्थानीय गांव के रतन सिंह का पुत्र रवि कुमार, ब्रह्मपुर के स्व. रामाशंकर गुप्ता का पुत्र अनिकेत कुमार उर्फ मनीष साह, भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के महुआर इंगलिश के सुरेन्द्र यादव के पुत्र प्रदुमन यादव तथा पश्चिम बंगाल के पश्चिमी वर्द्धमान जिले के नार्थ थाना क्षेत्र के आसनसोल आरके निवासी सुरेश यादव का पुत्र मुन्ना यादव शामिल है। मुन्ना फिलहाल ललनजी के डेरा में रह शराब तस्करी में सक्रिय था। गिरफ्तार अपराधियों में रवि और अनिकेत का अपराधिक इतिहास है। दोनों शराब तस्करी में जेल जा चुके है।
एसपी ने बताया कि डुमरांव एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि नये साल के पहले शराब तस्कर होम डिलेवरी करने के लिए ललन के डेरा में शराब की बड़ी खेप इकट्ठा किए है। इस सूचना पर डुमरांव डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी करवाई गई थी। जिसमें चार अपराधी पकड़े गए है। एसपी ने कहा कि नयें साल पर शराब तस्करों की सक्रियता को देखते हुए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। उसी का परिणाम है कि होम डिलेवरी करने से पहले ही शराब की खेप के साथ चारों अपराधी पकड़े गए। छापेमारी टीम में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआई अभिषेक कुमार, एएसआई संजय शर्मा समेत पुलिस बल शामिल थे।

