OTHERS
बुडको के प्रबंध निदेशक ने चौसा नगर पंचायत के विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को नगर विकास विभाग अंतर्गत बुडको के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर बुडको की टीम मुख्य पार्षद किरण देवी के पहल पर नगर पंचायत चौसा पहुंची। इसी क्रम में विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया जिसमें रानी घाट ,बारे मोड घाट, चौसा बाजार घाट ,चौसा मल्लाह टोली घाट ,चौसा थाना घाट एवं महादेवा घाट भी शामिल रहा।
निरिक्षण के पश्चात् मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे योजना के तहत आम लोगों के कठिनाई को देखते हुए घाटों के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण करने की कोशिश की जा रही है। वहीं उपस्थित पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि नगर पंचायत को सुंदर, स्वच्छ एवं चौमुखी विकास के लिए कटिबंध हूं। साथ ही शेरशाह के ऐतिहासिक लड़ाई के स्थल को सौंदर्यीकरण,नगर पंचायत में लाइट की व्यवस्था मेरी प्राथमिकता में है। निरीक्षण के क्रम में वुडको के सहायक अभियंता फैजान आलम, वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी,अशोक यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, काजू मिश्रा, भरत पांडेय,सुग्रीव चौधरी उपस्थित रहे।

