OTHERS
बीपीएससी के परीक्षार्थियों की सेवा में रोटरी क्लब ने चाय बिस्किट का किया इंतजाम




न्यूज बक्सर । बक्सर
जिले के विभिन्न सेंटरों पर 24 एवं 25 अगस्त को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक की परीक्षा देने हेतु विभिन्न शहरो व राज्यों से हजारों छात्र छात्राएं जिले में आए हुए थे। जिनके रोटरी क्लब द्वारा शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े 5 बजे से श्याम उत्सव वाटिका, गोयल धर्मशाला में ठहरे हुए छात्र छात्राओं एवं बक्सर उच्च विद्यालय और भूमिहार ब्राह्मण उच्च विद्यालय के पास परीक्षार्थियों के लिए चाय बिस्कुट का व्यवस्था किया गया। जिससे आगंतुक सभी परीक्षार्थी काफी प्रसन्न हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी और सचिव एस एम साहिल स्वयं आगे बढ़कर कार्य किये साथ में मनोज वर्मा, अनिल मानसिंहका, अनिल जयसवाल, मनोज सर्राफ, प्रभु जी, नरेश पोद्दार, निर्मल सिंह, अरुण सिंह इत्यादि का सराहनीय सहयोग मिला।









