बीजेपी और राजद ने जनता का वोट लेकर सिर्फ अपने यश और वैभव बढाने का कार्य किया : अनिल चौधरी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि बीजेपी और राजद ने जनता का इस्तेमाल सिर्फ अपने यश और वैभव को बढाने के लिए किया, ना कि बक्सर की जनता की उन्नति के लिए। उन्होंने कहा कि बक्सर की जनता ने हमेशा नेता, राजनीतिक दल, उनके झंडों पर भरोसा कर वोट किया, लेकिन उसके बाद नेताओं और उनके दलों के आलिशान घर बने और वोट देने वाली जनता को छप्पर और दो वक्त की रोटी की भी लाले पड़ गये। अनिल चौधरी ने कहा कि जिनको हम लोग चुनकर सांसद भेजे वो कभी हमारी समस्या देखने तक नहीं आए, वे क्या उसे समझेंगे और विकास करेंगे। इसलिए मैं आपका बेटा, आपका भाई आपके पास आया हूं, आप मुझे आशीर्वाद दीजिए, मैं अपनी इस माटी की कसम खा संकल्प लेता हूँ कि बक्सर को विकसित बना कर ही दम लूंगा। उक्त बातें अनिल चौधरी ने बुधवार को ब्रह्मपुर विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान कही।








बुधवार को अनिल चौधरी ने ब्रह्मपुर विधानसभा के अंतर्गत कठार, योगिया, ओझवलिया, नैनीजोर दक्षिण, उत्तर नैनीजोर, नैनीजोर ढाबी, चक्की, राजापुर, तिलक राय के हाता, सिमिरी – खैरा पट्टी समेत दर्जनों गाँव में सघन जनसंपर्क कर जनता को अपने पक्ष में गोलबंद किया। इस अवसर पर उन्होंने गाँव के बड़े, बुजुर्ग, युवा और महिलाओं से मुलाकात की और सबके उचित स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार मुहैया कराने का वादा किया। अनिल चौधरी ने कहा कि दस साल बीजेपी के सांसद होने के बाबजूद ब्रह्मपुर के साथ साथ पूरा बक्सर बदहाल है। नेता वोट लेने आते हैं और उसके बाद भूल जाते हैं. मैं इसी मिट्टी में जन्मा हूँ और अपनी माटी का कर्ज अदा करना चाहता हूँ। उन्होंने लोगों से कहा कि जब नेताओं ने आपकी नहीं सुनी तो आप भी इस बार नेता को नहीं, अपने बेटा को सेवा का एक मौक़ा दीजिए. मैं आपके उज्जवल भविष्य के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व स्वास्थ्य, हर हाथ रोजगार और हर आदमी को आर्थिक रूप से सबल बनाने का काम करूंगा।

