बिहार सेन्ट्रल स्कूल के आयुष सिंह ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड में 97.2 अंक प्राप्त कर स्कूल का बढ़ाया मान सम्मान
सफल बच्चों कहा स्कूल की व्यवस्थित पठन-पाठन के साथ शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन से मिली सफलता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को सीबीएसई दसवीं बोर्ड का रिजल्ट्स जारी हुआ जिसमे अधिकतर स्कूलों के बच्चों का शत प्रतिशत रिजल्ट लाया है। मंगलवार को शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेन्ट्रल स्कूल परिसर में भी विद्यालय सभी उत्तीर्ण बच्चे पहुंच अपने गुरुजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय रिजल्ट शत प्रतिशत रहा अधिकतर बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है।








विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर आर राघवन, डिप्टी डायरेक्टर उर्मिला सिंह, स्कूल सचिव सरोज सिंह ने बच्चों पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया और और मिठाइयां खिलायी। सरोज सिंह ने बच्चों को उनकी सफलता पर बधाइयां दी एवं उनके सुखद भविष्य की कामना की साथी यह भी कहा कि जीवन में सफल होने का एकमात्र आधार है परिश्रम एवं ईमानदारी। मौके पर आरुही सिंह ने कहा कि बिहार सेंट्रल स्कूल आज बक्सर में बच्चों के बीच अनुशासन व उचित मापदंड के लिए चर्चित है मेरी सफलता के पीछे स्कूल की व्यवस्थित पठन-पाठन का माहौल व शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन सभी मिलकर एक स्वस्थ वातावरण निर्माण करते हैं। छात्रा अंजलि केसरी ने कहा कि बिहार सेंट्रल स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ एक स्वस्थ वातावरण को तैयार करता है जो आज आप सबसे बुनियादी जरूरत है किसी भी छात्र के लिए समय-समय पर विद्यालय द्वारा नैतिक सामाजिक स्तर पर बच्चों को परिमार्जित करते रहना एक आवश्यक कदम है। छात्रा कोयना ने कहा कि किसी भी सफलता के पीछे खासकर छात्रों से संबंधित तो इसमें अहम रोल होता है विद्यालय का और शिक्षक विद्यालय शिक्षकों का जो बच्चों के भविष्य की नींव रखते हैं .



उत्तीर्ण बच्चों में आयुष सिंह 97.2%, अंजलि केसरी 95%, ज्योति कुमारी 95%, आरोही सिंह 96.6%, कोयना 96.7%, जाया सैनी 96% अंशु प्रिया 94.5%, खुशी सिंह 95.6%, मोहिनी 96.5%, मोनी गुप्ता 95%, प्रियांशी 96.1%, गौरव 94.5%, प्रिंस 93%, रिया 92 अभय 92.1 ऋषभ 91.2 अनिल 92 रोशन 91 आकांक्षा 92 राज लक्ष्मी 91.2 कृती 90.2%, कृष्ण 90%, अजय 90.2%, कुसुम 90.6%, कंचन 90% अंक प्राप्त किया है। अंत में सरोज सिंह ने सभी उत्तीर्ण बच्चों को जूनियर बच्चों से परिचय करवाए और सफल बच्चों ने उनकी अभिवादन को स्वीकार किया। साथ ही उन्हें अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर जागरूक बनने पर जोर दिया। अंत में विद्यालय प्राचार्य डॉ आर राघवन ने सभी बच्चों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

