बिहार विधानसभा विरासत विकास समिति को नवरत्न गढ़ किला संरक्षित करने को लेकर सौंपा मांग पत्र




न्यूज विजन । बक्सर
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह भोजपुरी जन विकास परिषद के संयोजक पुनीत सिंह ने बिहार विधानसभा की बिहार विरासत विकास समिति के अध्यक्ष गया विधायक प्रेम कुमार एवं सदस्य पवन यादव को एक मांग पत्र देकर जिले के डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर में स्थित नवरत्न गढ़ किला को संरक्षित एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए पत्र दिया।
इस संबंध में पुनीत सिंह ने कहा कि समिति को नवरत्न गढ़ किले के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए कहा की यह किला मध्यकालीन इतिहास का विरासत है। की अपनी स्थापना कला एवं खूबियों के लिए इतना प्रसिद्ध हुआ कि मुगल शासक को इससे जलन होने लगी। किले के अंदर एक पूरा शहर बसा हुआ था और इसके वैभव के बारे में कहा जाता है कि 52 गली 56 बाजार वाले इस शहर में शाम ढलते ही दीपों की जगमग रोशनी दूर से ही दिखाई देने लगती थी। मुगलों को परमार वंश का यह वैभव रास नहीं आया और दिल्ली के सम्राट शाहजहां के आदेश पर अजीमाबाद के निजाम नियामत खाँ ने भोजपुर पर आक्रमण इस किले को क्षतिग्रस्त कर दिया।
यह किला बिहार विरासत स्थल की सूची में शामिल है मगर कभी भी सरकार द्वारा इसे संरक्षित को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु कोई ठोस पहल नहीं किया। स्थानीय प्रशासन भी नवरत्न गढ़ किले के प्रति काफी उदासीन रहता है। समिति से आग्रह है की इस ऐतिहासिक विरासत को बचाने एवं सुरक्षित करने तथा अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु ठोस कदम उठाए। इस मौके पर अजय वर्मा, विवेक चौधरी, रमेश वर्मा मौजूद रहे।

