बिहार विधानसभा चुनाव 2025: किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा? कुछ ही देर में आयेंगे बक्सर जिले के चारों सीटों के नतीजे

न्यूज विज़न। बक्सर
बिहार विधानसभा चुनाव का इंतजार अब समाप्ति की ओर है। 39 दिनों तक चले सियासी महाभारत का निर्णायक क्षण आ चुका है। बक्सर जिले की चारों महत्वपूर्ण सीट ब्रह्मपुर, डुमरांव, बक्सर और राजपुर, पर जनता ने अपना फैसला सुना दिया है, और अब कुछ ही देर में मतगणना के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि जीत का ताज किसके सिर सजेगा।
जिले के हर चौक-चौराहे पर राजनीतिक चर्चाओं का दौर जारी है। जनता के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस बार मुकाबले में बढ़त किसे मिलेगी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला एनडीए, तेजस्वी यादव का महागठबंधन, या प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी? इस बार महिलाओं की अभूतपूर्व भागीदारी ने साबित कर दिया कि बिहार में लोकतंत्र की जड़ें पहले से कहीं अधिक मजबूत हो चुकी हैं।
मतगणना की तैयारी पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे शुरू होगी प्रक्रिया
जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति परिसर में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। सैनिक बल, पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेटों की तैनाती के साथ मतगणना स्थल को सीसीटीवी कैमरों की चौकस निगरानी में रखा गया है।
• सुबह 8:00 बजे – पोस्टल बैलेट की गिनती
• सुबह 8:30 बजे – ईवीएम मतों की गिनती शुरू
• सुबह 10:30 बजे – शुरुआती रुझान मिलने की संभावना
• दोपहर तक – राजनीतिक तस्वीर काफी हद तक साफ होने की उम्मीद
मतगणना परिसर में पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा और निर्बाध बिजली आपूर्ति की पूरी व्यवस्था की गई है।
14 टेबल, 30 तक राउंड… सीट-दर-सीट मतगणना की पूरी रूपरेखा
जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं। मतगणना 25 से 30 राउंड में पूरी होगी।
1. बक्सर विधानसभा
• कुल बूथ: 346
• गिनती: 25 राउंड में पूरी होगी
• प्रारंभ: चरित्रवन क्षेत्र से
2. डुमरांव विधानसभा
• कुल बूथ: 382
• गिनती: 27 राउंड
• प्रारंभ: चिल्हारी क्षेत्र से
3. ब्रह्मपुर विधानसभा
• कुल बूथ: 418
• गिनती: 30 राउंड
• प्रारंभ: केशवपुर क्षेत्र से
4. राजपुर (सुरक्षित) विधानसभा
• कुल बूथ: 421
• गिनती: 30 राउंड
• प्रारंभ: ग्रामीण क्षेत्र से
निर्णायक घड़ी—जनता का जनादेश तय करेगा बक्सर का राजनीतिक भविष्य
लंबे चुनावी संघर्ष के बाद अब सबकी निगाहें सिर्फ एक चीज़ पर टिकी हैं—चुनाव परिणाम। बक्सर जिले की चारों सीटों पर जनता का फैसला तय करेगा कि आगे सत्ता की कमान किसे मिलेगी और किसके सिर विजयी ताज बंधेगा।





