बिहार विधानसभा घेराव के दौरान जन सुराज के शाहाबाद युवा प्रभारी बजरंगी मिश्रा हुए घायल, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार विधानसभा के बाहर जन सुराज पार्टी द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज में पार्टी के शाहाबाद युवा प्रभारी बजरंगी मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें साथियों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।






घटना के बाद जब श्री मिश्रा से संवाददाताओं ने बात की तो उन्होंने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, कि डबल इंजन की तानाशाह सरकार चाहे लाठी चलवाए या गोली, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। भ्रष्टाचारियों से सिंहासन खाली करवाकर ही दम लेंगे, क्योंकि अब जनता जाग चुकी है और सड़कों पर उतर चुकी है। उन्होंने कहा कि तीन प्रमुख मांगों को लेकर किया गया था विधानसभा का घेराव।


जन सुराज पार्टी ने विधानसभा का घेराव करते हुए सरकार के सामने तीन प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं को ₹2 लाख का आर्थिक सहयोग, सरकार ने जातीय जनगणना के बाद यह घोषणा की थी कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लगभग 94 लाख युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने हेतु ₹2 लाख तक की राशि प्रदान की जाएगी। लेकिन प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह वादा अब तक अधूरा है और न ही किसी स्पष्ट प्रक्रिया की घोषणा हुई है। भूमिहीनों को 3 डिसमिल जमीन देने का वादा राज्य सरकार द्वारा यह घोषणा की गई थी कि बिहार के हर भूमिहीन व्यक्ति को 3 डिसमिल जमीन आवंटित की जाएगी, ताकि वे सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें। लेकिन प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अब तक न तो जमीन मिली है और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई है। भूमि सर्वे में भ्रष्टाचार पर रोक बजरंगी मिश्रा ने आरोप लगाया कि ब्लॉक और अंचल कार्यालयों में भूमि सर्वे के नाम पर गरीबों से अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि, यह भ्रष्टाचार सरकार कब रोकेगी? गरीबों की जमीनों से जुड़ी प्रक्रिया को पारदर्शी क्यों नहीं बनाया जा रहा है?
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार से यह भी पूछा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले नागरिकों पर लाठीचार्ज क्यों किया गया। पार्टी का कहना है कि लोकतंत्र में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करना उनका संवैधानिक अधिकार है, लेकिन बिहार सरकार विरोध के हर स्वर को कुचलने का काम कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि वे अपने घायल साथी बजरंगी मिश्रा के साथ खड़े हैं और यह आंदोलन अब और व्यापक रूप लेगा। आने वाले दिनों में जन सुराज पार्टी राज्यव्यापी जन जागरण अभियान चलाएगी।

