बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 : प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर के लिए पूरी खबर पढ़े
बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 6 नवंबर को, मतगणना 14 नवंबर को

 

न्यूज विज़न। बक्सर
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत बक्सर जिला अंतर्गत चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र —199-ब्रह्मपुर, 200-बक्सर, 201-डुमरांव, तथा
202-राजपुर (सुरक्षित) — में मतदान तिथि 6 नवंबर 2025 (बुधवार) एवं मतगणना तिथि 14 नवंबर 2025 (गुरुवार) निर्धारित की गई है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक (General Observer), पुलिस प्रेक्षक (Police Observer) एवं व्यय प्रेक्षक (Expenditure Observer) की नियुक्ति की गई है।
 
 
 
 
 
 
 
 
इन प्रेक्षकों का उद्देश्य है — निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी करना, मतदाताओं और प्रत्याशियों की शिकायतों का निराकरण करना, आचार संहिता के पालन की समीक्षा करना एवं चुनाव व्यय की पारदर्शिता सुनिश्चित करना।
 





