बिहार वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने मुक्तिधाम पहुंच शिवजी पाठक को दी श्रद्धांजलि




न्यूज़ विज़न । बक्सर
बीते सोमवार की रात जिले के पत्रकारिता के भीष्म पितामह कहे जानेवाले डुमराव निवानी 76 वर्षीय शिवजी पाठक का निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे, उनके निधन से जिले के पत्रकारों में शोक की लहर है। मंगलवार की सुबह डुमराव से बक्सर मुक्तिधाम पहुंच अंतिम संस्कार किया गया।
शिवजी पाठक के शव यात्रा में पहुंचे बिहार वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की शाखा बक्सर के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, बाबा के करीबी रहे पूर्व पत्रकार सह व्यवसायी प्रदीप कुमार जायसवाल, अनिल ओझा, रविशंकर श्रीवास्तव, अलोक कुमार बक्सर मुक्तिधाम पहुंच उन्हें श्रद्धाँजली दिए और आत्मा की शन्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये . वही शिवजी पाठक के पुत्र अम्ब्रीश पाठक ने उन्हें मुखाग्नि दी। डॉ शशांक शेखर ने बताया की जिले के पत्रकारों के लिए गुरु थे और डुमरांव राजघराने के काफी करीब थे। वही उन्हें श्रद्धांजलि देनेवालो में राजीव कुमार भगत, चंद्रकांत निराला, सत्येंद्र कुमार यादव, पुष्पराज, मनोज मिश्रा, अजय सिंह, कुंदन ओझा, पंकज कमल, धर्मेंद्र पाठक, अरुण विक्रांत, अमित उपाध्याय, रविंद्र दुबे, विनोद सिंह, अरविन्द तिवारी, श्रीकांत दुबे, अमित ओझा, राजू ठाकुर, अशोक कुमार, अमरनाथ केशरी समेत जिले के सभी पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना किये और परिजनों को शक्ति प्रदान की मंगल कामना किये।

