OTHERS

महादलितों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक शत प्रतिशत पहुंचाने में कोताही न बरते अधिकारी : संतोष निराला

न्यूज विजन । बक्सर
सोमवार को अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार संतोष कुमार निराला की अध्यक्षता में बिहार सरकार द्वारा जिले में महादलितों के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई।

समीक्षा के क्रम में सभी विभागों से संचालित योजनाओं का क्रमबद्ध विस्तार से समीक्षा किया गया। जिसमें कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 तथा छात्रावास योजना की समीक्षा की गई। महादलित टोले में किशोर किशोरी समूह को पंचायत में सभी का वोटर कार्ड बनवाने हेतु निर्देश दिया गया। पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग, डीआरडीए, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की गई एवं अध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारी को अपने विभाग द्वारा संचालित महादलितों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में डीएम अंशुल अग्रवाल, सिविल सर्जन सुरेश चंद्र सिन्हा, अपर समहर्ता प्रमोद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर, जिला मत्स्य पदाधिकारी बक्सर, जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमराव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button