वॉलीबॉल खिलाडी अंजली नेशनल गेम के लिए पुडुचेरी रवाना




न्यूज विजन। बक्सर
जिले के नावानगर जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा अंजली कुमारी एसजीएफआई के तहत वॉलीबॉल खेलने के लिए पुडुचेरी के लिए रवाना हो गई है। अंजली इसके पहले क्लस्टर, रीजनल और नेशनल गेम में प्रतिनिधित्व कर चुकी है। अब एसजीएफआई में अपना जलवा दिखाने के लिए पुडुचेरी के लिए रवाना हो चुकी है।








इस गेम में पूरे भारतवर्ष से सभी तरह के विद्यालय यथा केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, राज्य सरकार के विभिन्न तरह के विद्यालय के सभी बच्चे इसमें भाग लेंगे। जिसमें भाग लेने के पहले कई स्तर से गुजरना पड़ता है। बड़े संघर्ष के बाद इस मुकाम पर छात्र पहुंचता है विद्यालय में कभी गुमसुम रहने वाली अंजली सभी को पीछे छोडती हुई कामयाबी हासिल की है। अंजली कुमारी बक्सर जिले के सदर अंचल अंतर्गत उमरपुर पंचायत स्थित नाट गांव की रहने वाली है। पिता सिमरी उच्च विद्यालय में नियोजित शिक्षक हैं। रवानगी के मौेके पर अंजलि के उज्जवल भविष्य की कामना करने वाले अभिभावकों में सारिका चौधरी, डॉक्टर मनीष कुमार शशि, दिनेश कुमार तिवारी, अंजली सिंह, सीमा ओझा, अवधेश राय समेत अन्य शामिल रहे।
स्कूल में शांत व उदास रहने वाली अंजली वॉलीबॉल गेम में बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल में लहरा चुकी है परचम



विद्यालय में नामांकन के बाद निराशा के बीच से निकल अंजली आज नेशनल स्तर पर वॉलीबॉल खेल में प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन कर रही है।विद्यालय में नामांकन के बाद विद्यालय में वह कई दिनों तक उदास रहती और रोती रहती थी। जिसके बाद वरीय छात्राओं को उसे भी खेल के मैदान तक ले जाने व खेलाने की अपील की गई। यदि वह खेलने से मना करे तो कोर्ट से बाहर बॉल जाने पर उसे ही लाने के लिए भेंजने की बात कही गई। इस पहल के बाद वॉलीबॉल खेल के प्रति उसकी रूचि बढी और आज इस मुकाम को हासिल कर लिया है। जिसके बाद उसने पीछे मुडकर नहीं देखा। वह पटना रीजन के तीन राज्यों बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के जवाहर नवोदय विद्यालय के टीम में अपना जगह कायम की है। पुडुचेरी में आयोजित नेशनल गेम के लिए भी अंजली कुमारी की अंडर 17 में इसका चयन हुआ है। अभी तक नेशनल में कई बार सफलतापूर्वक नेतृत्व कर चुकी है। इस बार पुडुचेरी में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर अंजली जलवा बिखेरेगी।

