बिहार की राजनीति का अजातशत्रु कैलाशपति मिश्र की जन्मशताब्दी समारोह 05 अक्टूबर को, आएंगे जेपी नड्डा : कुंतल कृष्ण
बापू सभागार पटना में आयोजित होगा कार्यक्रम
न्यूज़ विज़न । बक्सर
भारतीय जनता पार्टी का सम्मान है उस व्यक्ति के लिए जिन्हें बिहार की राजनीति का अजातशत्रु कहा जाता है। बिहार भाजपा के थिंक टैंक माने जाने वाले श्रद्धेय कैलाशपति मिश्र की जन्मशताब्दी मनाने के उद्देश्य से 05 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना के बापू सभागार में शिरकत करने वाले हैं। जिसको लेकर मंगलवार को शहर के कोइरपुरवा स्थित सिटी पैलेस में प्रेसवार्ता आयोजित कर प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने जानकारी दी।
उन्होंने कहा की कैलाशपति मिश्र के पैतृक गांव दुधारचक में आगामी 3 नवंबर को श्रद्धेय मिश्रा की प्रतिमा एवं बागवानी लगायी जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता ने अपने सभी कार्यकर्ताओं एवं 162 शक्ति केंद्र के 20 प्रमुख लोगो को बापू सभागार पटना में उपस्थित होने का निमंत्रण दिया। जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने कहा की श्रद्धेय कैलाश मिश्रा के गांव को सांसद ने गोद लिया है। उनसे बातचीत हुई है कि श्री मिश्रा जी के गांव में जो भी योजनाएं लंबित हैं उन्हें यथाशीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।प्रेसवार्ता में लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह, उपाध्यक्ष मनोज पांडेय, संत कुमार सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय, निर्भय राय महामंत्री, सौरभ तिवारी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, सतीश दुबे, दीपक पाण्डेय किसान मोर्चा उपाध्यक्ष,राजु एवं जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय उपस्थित रहे।