बिहार की डेढ़िया सरकार के सह पर हुयी थी बनारपुर की घटना : राकेश टिकैत
चुनाव बाद बनारपुर के घरों के टूटे सामान को लेकर पुरे देश में निकालेंगे यात्रा, तब शुरू होगा आंदोलन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बीते 20 को बनारपुर गांव में जो घटना हुई बगैर सरकार के सह पर नहीं हो सकता है। बनारपुर की घटना डीआईजी, डीएम और एसपी की उपस्थिति में हुयी है। पुलिस प्रशासन से माहौल बनवाया जाता है की आप डराने धमकाने का काम करो दहशतगर्दी का काम करो की लोग दहशत में आ जाये। अभी तो आंदोलन शुरू ही नहीं हुआ है आंदोलन तो तब शुरू होगा जब आप लोग अपनी जमीन कम्पनी के दरवाजे तोड़कर खेती करोगे जमीन नहीं दोगे, जिसे रोकने कम्पनी के लोग और प्रशासन आएगा आसूं गैस के गोले चलेगा तब शुरू होगा आंदोलन उक्त बातें बुधवार को होमगॉर्ड कार्यालय परिसर स्थित बाजार समिति ग्राउंड में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए किसानों के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत ने कहा।











उन्होंने कहा की चार डंडे लगने से लोगों को जेल जाने से आंदोलन ख़त्म नहीं होगा अभी करेंगे तो अचार संहिता का बहाना बनाएंगे आदर्श आचार संहिता ख़त्म हो जाने दो बिहार से डेढ़ इंजन की नितीश सरकार भी जाएगी। पुलिस के डंडे से डरो मत अपनी खेती करों गेहूं काटो आएगी डंडा मारेगी पुलिस मरने दो उसका भी हिसाब चुकता करेंगे। बनारपुर के घरों के टूटे सामान को फेंकना नहीं है सारे टूटे समान को बटोरकर पुरे देश में यात्रा निकालेंगे। चुनाव में अपना वोट बेकार नहीं करना नोटा नहीं दबाना है हमारी नाराजगी सरकार से है उसे बदल डालो। जो किसान गांव छोड़कर गये है वो सभी वापस आवें और वोट करें।
वही अध्यक्षता कर रही तेतरी देवी ने कहा की जब हमार देवर के गोड़ टूट गइल तब हमार धरना पर दिमाग टूट गईल, हमारा गांव में जब गाडी आइल त हमारा ना बुझाइल की मारे खातिर आवत बाड़न स हम त बुझनी की बात करे खातिर आइल बाडनस हम आराम से गइनी त लगलन स मारे। अब हमनी के जवन जमीन बाचल बा देम जा ना भले कुछ भी हो जाय। वही महापंचायत को बालदेव सिंह निहालगढ़, अवधेश कुमार, ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, के डी सिंह, राम कैलाश कुशवाहा, शशिकांत, गुरुप्रीत सिंह, दिनेश सिंह, अशोक प्रसाद सिंह, अशोक बैठा समेत अनेको लोगों ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का सञ्चालन दिनेश सिंह ने किया।

