बिजली चोरी में चार पर प्राथमिकी, 1.22 लाख का ठोका जुर्माना
उर्जा चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी लगातार चला रहे हैं अभियान


न्यूज विजन। बक्सर
शहरी क्षेत्र में बिजली कंपनी की ओर से उर्जा चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। इस क्रम में कनीय अभियंता अभिषेक सक्सेना ने नया बाजार स्थित बड़ी मस्जिद के सामने कन्हैया गुप्ता (मन्टु हलुवाई) के आवासीय परिसर की जांच की, तो पाया गया कि उक्त परिसर पर कोई भी वैद्य विद्युत संबंध स्थापित नहीं था। कन्हैया गुप्ता (मन्दु हलुवाई) के द्वारा अपने आवासीय परिसर में टोका फंसा कर बिजली का उपयोग किया जा रहा है। कनीय अभियंता अभिषेक ने कन्हैया पर 11772 रुपए का जुर्माना लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
जब विरू, कबूतरी पैलेस, बक्सर के आवासीय परिसर की जांच में पाया गया कि परिसर पर एक वैध विद्युत कनेक्शन है। बिजली बिल का भुगतान नहीं किए जाने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था। बावजूद गलत तरीके से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। उक्त दस हजार रुपए का जुर्माना सहित संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं श्याम बिहारी अजाद, कबूतरी पैलेस, बक्सर के आवासीय परिसर में जांच के क्रम में पाया गया कि बिल बकाया के कारण कनेक्शन कटने के बावजूद गलत ढंग से बिजली का उपयोग किया जा रहा है। उक्त पर भी दस हजार का जुर्माना लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
फुलमती देवी, नया बाजार के घरेलू परिसर की जांच में पाया गया कि मीटर को बाइपास करते हुए बिजली का उपयोग किया जा रहा है। जांच के समय परिसर में दीपक कुमार उपस्थित थे। इन पर 90286 रुपए का जुर्माना





