बिजली चोरी मामले में तीन पर एफआईआर, 42 हजार का ठोका जुर्माना
उर्जा चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी लगातार कर रहें हैं छापेमारी


न्यूज विजन। बक्सर
बिजली चोरी के मामले में विभाग सख्त है। उर्जा चोरी पर लगाम लगाने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी लगातार छापेमारी कर रहे हैं। कंपनी विद्युत अभियंता अभिषेक सक्सेना ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत ऊर्जा चोरी के विरूद्ध कार्रवाई हेतु एक छापेमारी दल का गठन किया गया। दल में चंदन कुमार व चंदन कुमार शामिल थे।
छापेमारी के क्रम में वीर कुंवर सिंह कालोनी निवासी दिनेश यादव के घरेलू परिसर कि जांच में पाया गया कि उक्त परिसर पर एक कनेक्शन था। बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण पूर्व में विधुत कनेक्शन काट दिया गया था। जांच के क्रम में पाया गया कि उक्त परिसर पर बिना बकाया राशि जमा किये हुये मीटर के द्वारा अवैध रूप से विद्युत का उपभोग किया जा रहा था। उक्त पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। वीर कुंवर सिंह कालोनी के ही वेद व्यास उपाध्याय के घरेलू परिसर पर पहुंचे तो पाये कि चका परिसर की जांच में पाया गया कि अधिष्ठापित मीटर के तार के अलावा अलग से तार खिचकर मीटर को बाईपास करते हुए बिजली का उपयोग किया जा रहा है। उक्त पर 22252 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
निरीक्षण करने के क्रम में कृष्ण नगर कालोनी निवासी कृष्ण वेद उपाध्याय के घरेलु परिसर की जांच में पाया गया बकाया बिल के कारण कनेक्शन काट दिया गया था। उक्त परिसर पर बिना बकाया राशि जमा किये मीटर के द्वारा अवैध रूप से विद्युत का उपभोग किया जा रहा था। उक्त पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बिजली चोरी के मामले में उपरोक्त तीनों के खिलाफ कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक सक्सेना ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।





