बिजली करंट से यूपी के युवक की मौत, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरौली गांव के समीप करंट की चपेट में आने से यूपी के एक युवक की माैत हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच 922 पर अहिरौली गांव के समीप खाली पड़े जमीन में बुधवार की सुबह एक युवक का शव देखा गया। शव की सूचना मिलते ही आसपास हड़कंप मच गया। स्थानीय लाेगाें ने इसकी सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास में जुट गई। स्थानीय लाेगाें के द्वारा उसकी पहचान कूड़ा बीनने वाले के रुप में हुई। पुलिस ने तत्काल आसपास कूड़ा बीनने वालाें काे लाकर युवक की पहचान कराई। युवक की पहचान यूपी के गाजीपुर जिला के जमानिया के गोविंद राम का पुत्र राजा कुमार के रुप में हुई। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों काे सूचना दी। सूचना मिलने पर युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। औद्योगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शव परिजनों काे सौंप दिया गया है। परिजनों से शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




