बिजली कंपनी ने बिजली चोरी और बकाया बिल वसूली को लेकर चलाया अभियान
बिजली चोरी मामले में तीन पर केस दर्ज, 80 हजार की हुई वसूली
बक्सर। बिजली कंपनी की ओर से बकाया बिल की वसूली और बिजली चोरी को लेकर लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता शिव कुमार के नेतृत्व में कनीय अभियंता सुमित, कर्मी सुनील कुमार, प्रशांत कुमार ने शहर के सिविल लाइन मुहल्ले में बिजली चोरी एवं बकाया बिल वसूली के लिए छापेमारी की।
छापेमारी के क्रम में बिजली कंपनी के अधिकारी सिविल लाइन स्थित भूमिहारी स्कूल फिल्ड के पास राम कुमार सिंह, पिता अक्षय कुमार यादव के घरेलु परिसर में पहुंचे। जांच के क्रम में पाया गया कि परिसर में वैध मीटर है। लेकिन, उक्त ने मीटर के इनकमिंग के तार को काटकर टोका फंसा बिजली का उपयोग कर रहा है। बिजली चोरी के मामले में उन पर 6568 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके बाद सिविल लाइन स्थित नहर के पास मंदिर के सामने प्रिंस कुमार, पिता चंद्रिका सिंह के आवासीय परिसर में जांच टीम पहुंची। वहां जांच के क्रम में पाया गया कि परिसर में अधिष्ठापित मीटर के इनकमिंग तार को काटकर टोका लगा बिजली का उपयोग किया जा रहा है। इन पर बिजली चोरी के मामले में अधिकारियों ने 21057 रुपये का जुर्माना लगाया।
सिविल लाइन महुल्ला निवासी श्रीराम गुप्ता, पिता स्व बालेश्वर गुप्ता के आवासीय परिसर की जांच जब टीम में शामिल अधिकारियों ने की तो पाया गया कि वहां भी अधिष्ठापित मीटर के इनकमिंग तार को काटकर टोका फंसा बिजली का उपयोग किया जा रहा है। उक्त पर भी बिजली चोरी के मामले में 52183 रुपये का अर्थदंड लगाया गया। बिजली चोरी में उक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ आदर्श नगर थाने में एफाआईआर दर्ज कराते हुए कुल 79808 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सहायक विद्युत अभियंता शिव कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में आगे भी अभियान चलाकर छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।