‘बाल यौन शोषण रोकें एवं पॉक्सो एक्ट 2012’ की आईमास कंप्यूटर के छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी
न्यूज विजन । बक्सर
गुरुवार को मेन रोड स्थित आइमास कम्प्यूटर एजुकेशन मे साक्षी एनजीओ द्वारा चलाए जा रहे THE RAKSHIN PROJECT के अंतर्गत वर्कशॉप का आयोजन कर छात्र छात्राओं को ‘बाल यौन शोषण रोकें एवं पॉक्सो एक्ट 2012’ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।
वर्कशॉप का शुभारम्भ आइमास कम्प्यूटर एजुकेशन के निदेशक राजीव कुमार ओझा ने किया। इस वॉर्कशॉप के माध्यम से साक्षी एनजीओ के प्रतिनिधि राम प्रतिक चौबे ने बच्चो के बिच समाज मे हो रहे बाल यौन शोषण को पहचानने एवं उसके रोकथाम की जानकारी विस्तृत रूप से दिया। इसमे उनका सहयोग सत्येंद्र कुमार यादव ने भी दिया। इस वर्कशॉप के अंत मे शामिल छात्रों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि ऐसे कार्यक्रम हमेशा छात्रों के बिच होते रहना चाहिए जिससे हम सभी खुद भी जागरूक होते है एवं समाज को भी जागरुक करते है। कार्यक्रम कि समाप्ति श्री ओझा ने एनजीओ एवं इसके प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्यों को धन्यवाद दिया। साथ ही सभी उपस्थित छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल रूप से संचालित कराने वालों मे सांकेत कुमार सिंह, अंकिता कुमारी, रेखा कुमारी, इशा कुमारी सहित सैकड़ो छात्र छात्राओं ने अपना सहयोग दिया।