बालेश्वरनाथ परिसर में विश्व आदिवासी दिवस विधि विधान से पूजा पाठ के साथ कार्यक्रम आयोजित




न्यूज विजन । बक्सर
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन इंडिया के बिहार प्रदेश इकाई द्वारा, नया भोजपुर, बड़का ढाकाईच गोंडवाना के बालेश्वरनाथ परिसर में कार्यक्रम की शुरुआत गोंडी विधि विधान से किया गया, इस दौरान आदिवासी माताएं-बहनो ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान हजारों गोंड आदिवासियों द्वारा मणिपुर की घटना को शांति पूर्वक विरोध करते हुए, बड़े पैमाने पर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। यूनियन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा गोंड की उपस्थिति में यूनियन के जिला अध्यक्ष शंकर गोंड ने कहा 9 अगस्त विश्व के मूलनिवासियों के लिए यह एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस हैं, जो हमारे लिए बहुत ही गर्व और खुशी का दिन है, यू कहे तो हमारे लिए यह एक बहुत बड़ा त्यौहार का दिन है, यह भारत समेत विश्व के आदिवासियों के प्रदत्त अधिकार को दर्शाता है। साथ ही अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
दिसंबर 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने निर्णय लिया कि विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 9 अगस्त को मनाया जाना चाहिए। यह तारीख 1982 में जिनेवा में आयोजित मानव अधिकारों के संवर्धन और संरक्षण पर उप-आयोग के स्वदेशी आबादी पर संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह की पहली बैठक की मान्यता में चुनी गई थी। यह घटना उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो आदिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं। खासकर, इसे भारत के मूल निवासी गोंड आदिवासियों के साथ-साथ अन्य आदिवासी समाज के द्वारा भी धूम-धाम से मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान हजारों गोंड आदिवासियों ने मणिपुर में मारे गए कुक्की आदिवासी भाइयों-बहानों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। समारोह में मुख्य अतिथि बिहारी गोंड रहे, वही विशिष्ट अतिथि संरक्षक अनंत गोंड, प्रदेश सचिव धनु गोंड, प्रदेश कोषाध्यक्ष नीतीश गोंड, प्रदेश प्रवक्ता ब्रजेश गोंड, जिला सचिव मुन्ना गोंड, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गोंड, इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष विश्वामित्र गोंड, नागेंद्र गोंड, महातम गोंड, राजकिशोर गोंड के अलावे गोंड समाज के सुदेश मंडावी समेत अनेकों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

