बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसरों के प्रति जागरूकता फैलाना जरूरी
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 पर पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



न्यूज विजन। बक्सर
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी बक्सर, डॉ विद्यानंद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उपस्थित छात्राओं ने जिला पदाधिकारी के साथ संवाद के दौरान विभिन्न तरह के प्रश्नों जैसे कम मतदान प्रतिशत, जाति और धर्म आधारित मतदान, EVM की सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान डीएम एवं डीडीसी ने सभी बालिकाओं के प्रश्नों को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में अध्यक्षा, बाल कल्याण समिति द्वारा बालिकाओं से सम्बंधित कानूनों पर विस्तृत चर्चा किया गया।












साइबर थाना की महिला अवर निरीक्षक ने बालिकाओं के साथ सोशल मीडिया के उपयोग और दुरुपयोग, साइबर अपराध, मोबाइल के उपयोग आदि पर चर्चा की। साथ ही जिला के युथ स्वीप आइकॉन अभिराम ने मतदाता जागरूकता के विषय में बालिकाओं के साथ विस्तार से संवाद किया। बच्चियों के बीच “सशक्त बालिका, सशक्त समाज और सशक्त मतदान” विषय पर पेंटिंग और निबंध लेखन किया गया। जिसमें सभी बच्चियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पेंटिंग और निबंध लेखन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों के जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया।
उप विकास आयुक्त ने बताया गया कि समाज में बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसरों के प्रति जागरूकता फैलाना है। कई हिस्सों में आज भी बेटियों को शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जाता है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि बेटियों को बराबर सम्मान, अवसर और स्वतंत्रता मिले, ऐसी जागरूकता समाज में फैलाएं। इसके लिए अपने करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों से शुरूआत करें । मौके पर प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर, जिला मिशन समन्वयक, केंद्र प्रशासक, लैंगिक विशेषज्ञ एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे ।

