RELIGION
बारी समाज ने रूपन बारी की जयंती मनाई




न्यूज़ विज़न । बक्सर
बिहार राज्य बारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कल्लू बारी की अध्यक्षता में वीर शिरोमणि रूपन बारी की जयंती नगर के आईटीआई मैदान के समीप महेंद्र बारी के आवास पर मनाई गई। जिसका संचालन महेंद्र बारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अति पिछड़ा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सरोज राजभर मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ रूपं बारी के तैल चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। जिसके पश्चात् एक एक करके लोगो ने पुष्पांजलि किया। वही कल्लू बारी ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की समाज के के मार्ग पर चलते हुए समाज के बच्चों ज्यादा से ज्यादा शिक्षा देने की अपील किये। मौके पर दीपक बारी, शशी रंजन, शक्ति रंजन, शानी कुमार, विशाल कुमार, शिव कुमार, अजीत कुमार, कृष्णावती देवी, मोहन कुमार, चंदन कुमार समेत अनेको लोग मौजूद रहे।

