बाइक सवार लुटेरों ने पौने चार लाख रुपए छीनकर हुए फरार, एसपी ने घटना स्थल का मुआयना कर गिरफ्तारी हेतु किया टीम गठित

न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धनाथ घाट के समीप बुधवार को बैंक से पैसा निकाल घर जा रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार लुटेरों ने पौने चार लाख रुपए छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। वही घटना स्थल पर एसपी शुभम आर्य भी पहुंच लोगों से पूछताछ कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधन पुरवा मोहल्ले के ओंकार नाथ राय बुधवार को करीब चार बजे पीएनबी बैंक से 3.75 लाख रुपए की निकासी कर बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही वे सिद्धनाथ घाट के समीप पहुंचे पीछे से बाइक सवार दो उचक्कों ने घेर कर बाइक रोक दिया। जब तक श्री राय कुछ समझते उचक्के पैसों से भरा बैग झपट्टा मारकर उड़ा लिया। उचक्के पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने तत्काल घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई। बता दें कि कुछ दिनाें पूर्व भी नगर थाना के समीप से एक वृद्ध को कार में अपहृत कर हथियार के बल पर 49 हजार रुपए की लूट को अंजाम अपराधियों ने दिया था। वहीं शहर में लगातार बाइक सवार उचक्के छिनतई जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि उचक्कों द्वारा करीब 3.75 लाख रुपए झपट्टा मारकर ले भागने की सूचना मिली है। घटना की जांच की जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है।





