भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ 21 दिवसीय विजयदशमी महोत्सव का हुआ समापन
लाग व झांकी में अव्वल संस्थाओ को आर के ज्वेलर्स द्वारा किया गया सम्मानित




न्यूज़ विज़न । बक्सर
नगर के किला मैदान में श्री रामलीला समिति के तत्वाधान रामलीला मंच पर चल रहे 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव के एक्कीवें दिन वृंदावन से पधारे श्री नंद नंदन रासलीला एंव रामलीला मंडल के स्वामी श्री करतार ब्रजवासी के निर्देशन में शुक्रवार को देर रात्रि मंचित रामलीला कार्यक्रम के दौरान “भगवान श्रीराम के राजतिलक” के प्रसंग का मंचन किया गया।








राजतिला के दौरान दिखाया गया कि भरत मिलाप के पश्चात अन्य भाइयों और नगर वासियों से मिलते हुए प्रभु श्रीराम सर्वप्रथम कैकई के महल में जाते हैं, और उनसे मिलने के पश्चात अपने महल में आकर माता सहित पूरे राज परिवार से मिलते हैं। वह अपने साथ ले आए सखाओं को मुनि वशिष्ठ से परिचय कराते हैं. उसके बाद वशिष्ठ जी मंत्री सुमंत को बुलाकर राजतिलक की तैयारी करवाते हैं। पूरा अवधपुरी सजना लगता है. राजतिलक की शोभा बढ़ाने वहाँ हाथी, घोड़ा, ऊंट सभी आते हैं. तैयारी पूरी होने के बाद गुरु वशिष्ट जी ने भगवान श्री राम को प्रथम तिलक लगाते हैं. इसके बाद सभी ब्राह्मण व अन्य प्रभु श्री राम को तिलक लगाते हैं। पुत्र को सिंहासन पर देख सभी माताएं हर्षित होकर आरती उतारती है।
“प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा,
पुनि सब विप्रन्ह आयसु दीन्हा..!
‘सुत विलोकि हरषि महतारी
बार बार आरती उतारी…!!



लाग में उत्तरी चौमुहानी, ठठेरी बाजार द्वारा छठ व्रत व झांकी में बड़ी देवी द्वारा अशोक वाटिका को मिला प्रथम स्थान
भगवान श्री राम के राजतिलक के पश्चात जमुना चौक पर हुए भरत मिलाप के दौरान विभिन्न पूजा पंडाल एवं संस्थाओं द्वारा निकाले गए आकर्षक लाग, झांकी को आरके ज्वैलर्स के सौजन्य से सिल्ड, दुपट्टा, मेडल प्रदान किया गया और समिति द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसमें लाग के लिए प्रथम पुरस्कार उत्तरी चौमुहानी, ठठेरी बाजार को “छठ माता का व्रत करते हुए” विषयक के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं झांकी में “अशोक वाटिका के दृश्य में हनुमान जी के द्वारा सीता माता को मुद्रिका देते हुए” विषय के लिए बड़ी देवी को “प्रथम”, “हनुमान जी द्वारा श्रीराम के समक्ष सीना चीर कर प्रभु के दर्शन कराने के दृश्य पर” उत्तरी चौमुहानी, ठठेरी बाजार को “द्वितीय”, एवं “ताड़का, मारीच, सुबाहु असुरों द्वारा ऋषियों को आतंकित करने के दृश्य पर” झांकी के लिए वीर एकलव्य, मल्लाह टोली को तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं अन्य झांकियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
विजयादशमी महोत्सव में उत्कृष्ट योगदान के सम्मानित हुए समिति के सदस्य व मीडियाकर्मी
इस दौरान विजयादशमी महोत्सव में उत्कृष्ट योगदान के लिए समिति के सदस्यों, मीडिया कर्मी, व समाज से जूड़े लोगों को दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया। समपन कार्यक्रम का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश संगम एवं स्वागत भाषण व धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा ने किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सहायक आयुक्त (जीएसटी) रंजीत कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में अवकाश प्राप्त सुरक्षा पदाधिकारी (पश्चिम बंगाल) महेश जायसवाल के अलावे रेडक्रॉस के सचिव डा0 श्रवण कुमार तिवारी, गिरधारी अग्रवाल (दैनिक जागरण), रोहित ओझा (भोजपुरिया न्यूज़), पंकज कुमार (बक्सर लाईव न्यूज़), कृष्ण कुमार वर्मा, कमलेश्वर तिवारी, उदय सर्राफ ‘जोखन’, राजकुमार गुप्ता, लायन ऋषि निर्मल, लायन डा0 अतुल मेहरोत्रा, लायन सुधीर सर्राफ, लायन दिनेश जायसवाल, रोटरी अध्यक्ष राजेश केसरी, दीपक अग्रवाल, सुमित मानसिंहका, चंदन गुप्ता, राजकुमार सिंह, मनोज वर्मा, नरेश पोद्दार, अनील केशरी सहित अन्य लोग भी मूख्य रुप से उपस्थित थे।

