बड़ा आदमी बनने का ख्वाब ले घर से गायब किशोर गुजरात से बरामद
21 जुन को फेसबुक पर बने दोस्त के साथ घर से गायब हुआ था सोहनी पट्टी से किशोर




न्यूज विजन | बक्सर
फेसबुक पर दोस्ती के बाद बड़ा आदमी बनने के चक्कर में घर से गायब छात्र को टाउन थाना पुलिस ने गुजरात से बरामद कर लिया। बरामद छात्र को लेकर शनिवार को पुलिस बक्सर पहुंची। पुलिस छात्र को कोर्ट में प्रस्तुत करेगी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
बता दें कि 2़1 जून को सोहनीपट्टी संतोष कुमार यादव के पुत्र आशीष कुमार घर से गायब हो गया था। छात्र काफी दिनों पूर्व फेसुबक दोस्त के साथ बात करता था। फेसबुक दोस्त के द्वारा उसे बड़ा आदमी बनने की बात कही गई। उसके झांसे में आकर छात्र अपने घर से गायब हो गया। छात्र के गायब होने की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। उसी दौरान छात्र ने अपने परिजनों से मोबाइल पर बात किया। मोबाइल के सहारे पुलिस छात्र तक पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक छात्र को गुजरात से बरामद किया गया है। छात्र ने पुलिस को बताया कि चम्मच के कंपनी में कार्य कर रहा था। टाउन थाना पुलिस ने बताया कि छात्र को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

