बगही में आगलगी की घटना में माँ बेटे की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता ने परिजनों को दस-दस लाख मुआवजा का किया मांग


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने इटढ़ी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के बगहीं ग्राम में आगलगी में जलकर मरे दलित परिवार के पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य ददन राम के पुत्र व पत्नी की जलकर मौत होने पर दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में ईश्वर से ढांढस बनाए रखने की कामना की। साथ ही मृतक के आश्रित को दस-दस लाख मुआवजा तथा परिवार के सदस्य को एक नौकरी तथा जलकर घायल लोगों को दो-दो लाख रुपये सहायता राशि अविलंब मुहैया कराया जाए।








बगहीं में हुए दर्दनाक हादसे में इस चुनावी समय किसी भी पार्टी का एक भी सदस्य शोक संतप्त दलित परिवार से मिलना तक मुनासिब नहीं समझा यह बहुत ही शर्मनाक बात है हर पार्टियाँ केवल वोट की राजनीति करना जानती है। श्री चौबे ने कहा कि सरकार इस आपदा की घड़ी में बिलकुल फेल है केवल चुनाव में सरकार मशगूल है सरकार को तुरंत इस पर कारवाई करनी चाहिए तथा पीड़ितों को मुआवजे कि राशि बिना समय दिये तुरंत उपलब्ध कराई जाए। आगे कांग्रेस के वरीय नेता राकेश तिवारी ने प्रशासन को आडे हाथों लेते हुए कहा कि प्रशासन को इस दुख की घड़ी में पीडितों के प्रति कोई मानवीय संवेदना नहीं है अगर पीडितों को सहायता राशि अविलंब मुहैया नहीं कराई गई तो स्थानीय जनता जन-आंदोलन का रूख अख्तियार कर लेगी।





