बक्सर स्टेशन के पास मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा, 2 घंटे तक बाधित रहा रेल यातायात




न्यूज विज़न। बक्सर
दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत बक्सर रेलवे स्टेशन पूर्वी गुमटी के समीप शनिवार की देर शाम उस समय अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक मालगाड़ी का इंजन सैटिंग के दौरान पटरी से उतर गया। इंजन के दो चक्के ट्रैक से नीचे उतरने के कारण डाउन लाइन पर करीब दो घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा।









सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए इंजन को पुनः पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद लगभग रात 9 बजे के आसपास इंजन को पटरी पर चढ़ाया गया और उसके बाद रेल आवागमन सामान्य हो सका। इस घटना के चलते डाउन लाइन पर चलने वाली कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, हालांकि रेलवे प्रशासन ने तत्काल व्यवस्था संभाल ली।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि घटना के कारण करीब डेढ़ से दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा, लेकिन तकनीकी टीम की सक्रियता से समस्या का त्वरित समाधान कर लिया गया। किसी प्रकार की बड़ी क्षति या हताहत की सूचना नहीं है। रेल अधिकारियों के अनुसार, घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो।






