OTHERS

बक्सर को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने की कवायद आरम्भ, बनाये गए नक़्शे का निरीक्षण करने पहुंचे हाजीपुर जीएम 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
बक्सर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने की कवायद शुरू हो गयी गयी है, जिसे धरातल पर उतरने के बाद अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो जायेगा। सोमवार को अधिकारियो व इंजीनियरों द्वारा बनाये गए प्लान देखने के बाद उसमे कुछ खामिया नजर आने के पश्चात् हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल इस माह में दूसरी बार निरीक्षण करने बक्सर स्टेशन पहुंचे।

 

निरिक्षण के दौरान बक्सर पहुंचे जीएम अनिल खंडेलवाल स्टेशन के दो नम्बर प्लेटफॉर्म पर उतरने के साथ सर्वप्रथम नए ओवरब्रिज से बाहर निकले जहा स्टेशन पर बननेवाले विभिन्न स्थानों को बारीकियों से मुआयना किये। जिसके पश्चात न्होंने कहा की स्टेशन पर दोनों तरफ बिल्डिंग बनेगा, फ्लाई ओवर ब्रिज बन जायेगा जिससे सभी प्लेटफॉर्म एक साथ जुड़ जायेंगे, एक्सलेटर सीढ़िया बनेगी, स्टेशन के दोनों तरफ टिकट व आरक्षण काउंटर के साथ यूरिनल, वेटिंग रूम, वीआईपी रूम के साथ पार्किंग की ब्यवस्था मुकम्मल रहेगा। जिसके लिए प्लान लगभग फ़ाइनल स्टेज में है एक दो महीने में इसको फ़ाइनल करके रेलवे बोर्ड को भेज दिया जायेगा जिसके पश्चात् टेंडर की प्रक्रिया आरम्भ हो जायेगा।

वही उन्होंने कहा की स्टेशन हमारा घर है हम इसे जिस तरह साफ रखते है हर यात्री भी इसे आपने घर समझ साफ रखेंगे तो काफी खूबसूरत लगेगा। वही स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए व्यवस्था मुकम्मल किया जाता है। बीते दिनों पर्व को देखते हुए काफी अच्छा व्यवस्था रहा। ट्रेन की लेट लतीफी और ट्रेन बढ़ाये जाने के ससंबंध में उन्होंने कहा की अभी दो ट्रैक की फैसलिटी  के अनुसार ट्रेन चलाया जा रहा है। चार ट्रैक के कार्य का सर्वे चल रहा है। जिसे धरातल पर उतरने के बाद ट्रेन की सुविधाएं और भी बढ़ जाएँगी साथ ही ट्रेन की लेट लतीफी से भी छुटकारा मिलेगा। वहीं यात्रियों की शिकायत पर एक्सलेटर व लिफ्ट के बारे में भी जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिया कि बंद पड़े एस्केलेटर को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकि दिव्यांग यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो। वही मौके पर दानापुर डीआरएम, बक्सर स्टेशन मास्टर राजन कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार समेत दानापुर रेल मंडल के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button