बक्सर में जन सुराज की लहर! तथागत हर्षवर्धन बोले – “अब जनता काम करने वालों को मौका देगी”


न्यूज विज़न। बक्सर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने बक्सर विधानसभा क्षेत्र के पिठारी, चौसा गोला, यादव मोड़, नारायणपुर और खिलाफतपुर गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि “बक्सर की जनता अब परिवर्तन के मूड में है। पिछले दस वर्षों में वादे बहुत हुए, लेकिन विकास नहीं दिखा। सड़कें जर्जर हैं, गलियां अंधेरे में हैं और युवा बेरोजगार हैं। विधायक मुन्ना तिवारी ने जनता को सिर्फ भाषण दिए, धरातल पर कोई काम नहीं किया।” तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि जनता अब झूठे दावों से तंग आ चुकी है और इस बार जन सुराज पार्टी को मौका देने के मूड में है। उन्होंने कहा, “हर गांव की एक ही आवाज है – काम करने वालों को मौका, नाकाम रहने वालों को घर भेजो।”
जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों की उपस्थिति उत्साहपूर्ण रही। लोगों ने जन सुराज पार्टी के विकास और पारदर्शिता के एजेंडे का समर्थन किया। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले दस वर्षों में कोई बड़ा विकास कार्य नहीं हुआ, जिससे जनता में नाराज़गी है।

अभियान में पार्टी कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी 6 नवंबर को विकास और परिवर्तन के लिए मतदान करें और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन को विजयी बनाएं।





