बक्सर भविष्य निर्माण द्वारा होमगार्ड कार्यालय परिसर में लगाया गया स्वास्थ्य कैंप
होमगार्ड पदाधिकारियों और जवानों का स्वास्थ्य जाँच के साथ डॉ राजेश ने दिया स्वास्थ्य जीवन का मूलमंत्र




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के बाजार समिति रोड स्थित होमगॉर्ड कार्यालय परिसर में बक्सर भविष्य निर्माण एवं यश फाउंडेशन के तत्वाधान में होमगार्ड के पदाधिकारियों एवं जवानों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कार्डियो स्पेशलिस्ट डॉ राजेश मिश्रा द्वारा पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य जीवन के लिए बेहतर सलाह भी दिया गया।








स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ होमगार्ड के जिला कमांडेंट विनोद कुमार यादव का डॉ राजेश द्वारा स्वास्थ्य जांच से किया गया। फिर बारी-बारी से जवानों एवं महिला कांस्टेबलों का स्वास्थ्य जाँच किया गया एवं सलाह दी गई। डॉ राजेश मिश्रा ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों के बीच स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान और डॉक्टर में बहुत सारी समानताएं हैं वह हर स्थिति में लोगों की सेवा में जुटे रहते हैं इसलिए उनका स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में डॉ राजेश मिश्रा के द्वारा रक्तचाप, शुगर, हृदय संबंधित रोग एवं महिलाओं से संबंधित सामान्य बीमारियों के बारे मैं जागरूक किया।



कार्यक्रम को बक्सर भविष्य निर्माण मिशन की टीम के द्वारा संचालित किया गया। वही स्वास्थ्य शिविर में अग्निशामक के सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह, समाजसेवी मिथिलेश पांडे, समाजसेवी कृष्णा शर्मा, समाजसेवी धर्मेंद्र पांडे शाहित होमगार्ड एवं अग्निशामक पुलिस के जवान उपस्थित रहे।

