CRIME

नगर थाना क्षेत्र में रंगदारी व मारपीट के आरोप में प्रिंस सिंह गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

न्यूज विज़न। बक्सर
बक्सर शहर के रामबाग मोहल्ला निवासी प्रिंस सिंह को पुलिस ने रंगदारी मांगने और ठेकेदार के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई ठेकेदार संतोष कुमार चौबे (निवासी–जवही दियर) की लिखित शिकायत के आधार पर की गई है।

 

शिकायतकर्ता संतोष कुमार नगर परिषद बक्सर के तहत नाली और सड़क निर्माण का कार्य करवा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रिंस सिंह और उसके सहयोगियों ने उन्हें अमेज़न ऑफिस के एक कमरे में बुलाकर रंगदारी की मांग की। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ लाठी-डंडे से बर्बर पिटाई की। संतोष कुमार का कहना है कि मारपीट के दौरान प्रिंस सिंह ने कमर से पिस्तौल निकालकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनके गले से लगभग 25 ग्राम वजन की सोने की चेन छीन ली।

 

इसी बीच, घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस वीडियो को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रिंस सिंह बेहद रसूखदार व्यक्ति माना जाता है और उस पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। अक्सर वह पुलिस की गिरफ्त से बच निकलता था, लेकिन इस बार वह कानून के शिकंजे में आ गया।

नगर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि सामने आए वायरल वीडियो की भी जांच चल रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना नगर क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते हौसले को दर्शाती है। वहीं, पुलिस की कार्रवाई से आम जनता में यह संदेश गया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button