बक्सर को हरा गाजीपुर की टीम ने विजेता ट्राफी पर जमाया कब्ज़ा
इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब समहुता द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आठ टीमें हुयी शामिल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर प्रखंड क्षेत्र के समहुता गांव में रविवार को रात्रि क्रिकेट मैच का आयोजन इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब समहुता द्वारा किया गया। जिसमें 8 जिला के टीम शामिल हुई फाइनल मुकाबला गाजीपुर (up) और बक्सर (बिहार) के टीम के खेला गया जिसमे गाजीपुर की टीम विजेता बनी।








आयोजकों द्वारा विजेता टीम को 30 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई और उपविजेता टीम को 10 हजार रुपए राशि दी गई दोनों टीमों को विशाल ट्रॉफी प्रदान की गई। क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब समहुता द्वारा किया गया था। जिसका शुभारंभ दिनारा (रोहतास) नगर पंचायत के चेयरमैन रूपेश सिंह और समहुता पंचायत सरपंच शिवजी सिंह समेत अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। क्रिकेट मैच देखने के लिए आस-पास के कई गांवों के लोग वहां एकत्र हुए थे। यहां विजेता और उपविजेता टीम को इतनी बड़ी ट्रॉफी प्रदान की गई कि उसे एक व्यक्ति को संभालना मुश्किल हो रहा था। कार्यक्रम में समहुता पंचायत पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश साह, मटकी पुर पंचायत मुखिया अजीत यादव, जिला परिषद् पश्चिमी मनोज सिंह, नाइट क्रिकेट मैच को सफल बनाने में अनिल कुमार, अभिनव कुमार, श्रवण कुमार, पंकज कुमार, सोनू कुमार, अजय कुमार, सुमन कुमार का सराहनीय योगदान रहा।




