नगर परिसर में लगे पोस्टर ऊंची आवाज में 500रू जुर्माना के खिलाफ युवा नेता ने डीएम को दिया पत्र
रामजी ने आवाज की डिसेबल तय और ध्वनि मापक यंत्र भी लगाने की मांग किया




न्यूज विजन । बक्सर
नगर परिषद कार्यालय में इन दिनों परिसर में चिपका पोस्टर शहर में चर्चा का विषय है। जिसमे लिखा है ऊंची आवाज बात करने पर 500रु जुर्माना। इस तुगलकी फरमान को स्थानीय समाजसेवी व युवा नेता रामजी सिंह ने कठघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने सोमवार को डीएम के यहां इसके खिलाफ आवेदन दिया है।
युवा नेता रामजी सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि नगर परिषद कार्यालय परिसर में कई जगहों पर अजीबो-गरीब आदेश चिपकाया गया है। सफेद कागज पर लिखा गया है कि कार्यालय परिसर में ऊंची आवाज में बात करने पर 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। कृप्या अनुरोध है कि साइलेंस बनाते हुए कार्य करें और करवाएं। कहा कि इस तरह के आदेश लागू करने का सीधा मतलब है कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा सके। ऐसे बेतुके आदेश तो ब्रिटिश हुकूमत में भी जारी नहीं होते होंगे।
नगर परिषद कार्यालय में अक्सर भ्रष्टाचार व कुव्यवस्था के शिकार लोगों व कर्मचारियों के बीच बहस होते रहती है। इससे हमेशा डर बना रहता है कि भीतर चल रहे काले कारनामे की जानकारी बाहर के लोगों को भी हो जाएगी। जनता की आवाज दबाने के लिए इस तरह का आदेश कार्यालय के दीवारों पर चिपका दिया गया है, ताकि लोग जुर्माने के डर से उनका विरोध नहीं कर सके।
इस तरह का आदेश लोकतांत्रिक देश में हैरत पैदा करता है। आवेदन के माध्यम से यह भी जानकारी मांगा है कि क्या ऐसा करने का हुक्म आपके द्वारा दिया गया है। यदि ऐसा नहीं है तो अविलंब इस आदेश के भीतर छिपे तथ्य को समझते हुए रोक लगाया जाय। उन्होंने यह भी कहा है कि नगर परिषद कार्यालय में कितने डेसीबल ऊंची आवाज की लिमिट तय की गयी है सो बताया जाय। साथ ही उक्त कार्यालय में ध्वनि तीव्रता लगाया जाय, जो तय करें कि किसने तय मानक से ऊंची आवाज में बात की है।

