POLITICS

चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत, ददन पहलवान ने इंटर तो आनंद मिश्र ने किया है स्नातकोत्तर तक पढाई 

राष्ट्रीय पार्टियों के अनेकों स्टार प्रचारक पहुंच चुके चुनाव प्रचार में, अपने बल पर छक्का छुड़ा रहे है निर्दल प्रत्याशी 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

देश में सातवें और आखिरी चरण के मतदान एक जून को होने वाला है, जिसमे बक्सर लोकसभा क्षेत्र 33 में भी एक जून को वोट डाले जायेंगे।  चुनाव मैदान में कुल चौदह प्रत्याशी मैदान में है जिसमे भाजपा, राजद, बसपा के अलावा निर्दलीय आईपीएस आनंद मिश्र और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान के अलावा अन्य नौ प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव मैदान में उतरे राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी अपने अपने नेताओ के दम पर चुनाव लड़ रहे तो  निर्दलीय आनंद मिश्र और ददन पहलवान अपने दम पर चुनाव जितने का दावा कर रहे है।

 

भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा और बिहार के उप मुख्यमंत्री व अन्य कई मंत्री विधायक सांसद चुनाव प्रचार के लिए बक्सर बक्सर आ चुके और प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को वोट देने का अपील कर चले गए। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन मायावती भी बक्सर अपने प्रत्याशी अनिल कुमार के लिए वोट मांगने पहुंची थी जिन्होंने अनिल कुमार को वोट देने का अपील कर चली गयी। साथ ही राजद के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव अब तक तीन बार बक्सर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पहुंच सुधाकर सिंह के लिए वोट मांग चले गए। वही अपने बलबूते चुनाव मैदान में तीसरी बार उतरे ददन पहलवान अपने दम पर लोकसभा के छः विधानसभा क्षेत्रों में यादव समाज को एकजुट होकर अपने पक्ष में मतदान के लिए अपील कर रहे है।

इन चार प्रत्याशियों के अलावा अपने दम पर बक्सर जिले के युवाओं को साथ लेकर चुनाव लड़ रहे असम कैडर के तेज तर्रार आईपीएस इनकाउंटर स्पेस्लिस्ट आनंद मिश्रा भरतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा दिए है। वही उन्होंने प्रेसवार्ता कर कहा की भाजपा अपनी हार से बौखला गयी है जो की हमें डिस्टर्ब करने के लिए पहले हमारे नाम के एक व्यक्ति को हमारा हमशक्ल बनाने को कोशिश कर जिसे हमारे जैसा हंसने भी नहीं आता है चुनाव मैदान में उतारा।  उसके बाद असम के मुख्यमंत्री को बुलाया गया।  और हमारे कार्यकर्ताओ को डराने धमकाने का कार्य किया गया। आप बौखलाहट में मिथिलेश तिवारी द्वारा हमें अर्बन नस्ल कहा गया जो एक गिरी हुई मानसिकता को दर्शाता है।

मिथिलेश तिवारी, अनिल कुमार और सुधाकर सिंह ने किया है बीए तक पढाई 

चुनाव मैदान में अपनी जीत का दावा ठोक रहे प्रत्याशियों के शिक्षा के बारे में जानते है की कौन कितनी पढ़ाई किया है और कहां से किया है। सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी बी डी इवनिंग कॉलेज पटना से वर्ष 1989-993 में इकोनॉमिक्स किया है। राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय से वर्ष 1995 में बीए किया है। बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार मगध यूनिवर्सिटी अनुग्रह नारायण कॉलेज से 1992 में बी एससी किया है। निर्दलीय ददन पहलवान डी के कॉलेज के 1984 में इंटर किया है। आईपीएस आनंद मिश्र वर्ष 2022 में उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद तेलंगाना से पुलिस प्रबंधन में स्नातकोत्तर किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button