रोहन के आईआईएम में दाखिला से गौरवान्वित हुआ परिवार
पापा और चाचा को आदर्श मानकर रोहन ने आईआईएम को बनाया अपना लक्ष्य




न्यूज विजन | बक्सर
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) की प्रवेश परीक्षा में शहर के व्यवसाई पुत्र राेहन ने सफलता हासिल की है। राेहन शहर के मेन राेड निवासी व प्रतिष्ठित व्यवसायी रवि निर्मल के पुत्र हैं। राेहन बताते हैं कि आईआईएम एक ऐसा काेर्स है। जिसमें बीबीए और एमबीए की साथ-साथ पढ़ाई हाेती है। पांच वर्ष का काेर्स करने के बाद साै प्रतिशत जाॅब का मिलना तय है। मल्टी नेशनल कंपनियां कैंपस सलेक्शन करती हैं। राेहन ने बताया कि किसी भी बच्चे काे पहली प्रेरणा घर से ही मिलती है। मेरे पिता रवि निर्मल बीबीए व एमबीए कर व्यापार कर रहे हैं। वहीं मेरे चाचा ऋषि निर्मल भी एमबीए कर पिताजी के साथ व्यापार से जुड़े हैं।
पिता और चाचा की नक्शे कदम पर चलने की इच्छा राेहन काे शुरू से थी। राेहन ने प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय वुड स्टाॅक स्कूल और 12वीं की शिक्षा डीएवी स्कूल, बक्सर से प्राप्त की है। 12वीं तक शिक्षा हासिल करने के बाद राेहन ने बनारस स्थित कैरियर लांचर काेचिंग से तैयारी की। प्रवेश परीक्षा में सफलता मिलने के बाद राेहन का नामांकन आईआईएम, बाेध गया में नामांकन लेने की इच्छा जाहिर की। राेहन ने अपनी सफलता का श्रेय माता रीना कुमारी, पिता रवि निर्मल और चाचा ऋषि निर्मल काे दिया। उन्हाेंने युवा पीढ़ियाें का संदेश देते हुए अपनी सफलता का राज कड़ी मेहनत काे बताया। कहा कि लक्ष्य काे साध कर कड़ी मेहनत करने वालाें काे अवश्य सफलता मिलती है।









